सामयिकी
1. प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस कब मनाया जाता है?
उ० - 29 मई
2. नासा ने अपने अगली पीढ़ी के स्पेस टेलिस्कोप 'वाइड फिल्ड इन्फ्रारेड सर्वे टेलिस्कोप' का नाम किसके नाम पर रखा है?
उ० - नैन्सी ग्रेस रोमन
3. किस राज्य सरकार ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण सभी निजी अस्पतालों को अपने अधिकार में ले लिया?
उ० - महाराष्ट्र
4. NPCI ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित कौन सा चैटबोट लॉन्च किया है?
उ० - पाई
5. हाल ही में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (fssai) के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उ० - अरुण सिंघन
6. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को किस देश में 1100 साल पुराना शिवलिंग प्राप्त हुआ है?
उ० - वियतनाम
7. भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक कौन हैं जिनका कार्यकाल 2 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है ?
उ० - संदीप प्रधान
8. भारत के पूर्व नौसैनिक जहाज INS कलिंग में एक मिसाइल पार्क की आधारशिला रखी गई है इसका क्या नाम है?
उ० - अग्निप्रस्थ
9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रारंभ किया है?
उ० - उत्तराखंड
{ कल के प्रश्न का उत्तर - (C) COBAS 6800 }
Next question for you :
10. किस राज्य की सोहराई खोवर चित्रकला को भौगोलिक संकेतक रैग (GI Tag) दिया गया?
a) उड़ीसा
b) मणिपुर
c) आंध्रप्रदेश
d) झारखण्ड
thanks !
Comments
Post a Comment