Current affairs 30may2020
1. प्रवासी श्रमिकों के लिए किस राज्य सरकार ने रोजगार सेतु योजना की शुरू करने की घोषणा की है?
उ० - मध्य प्रदेश
2. केरल की पहली महिला पुलिस महानिदेश (DGP) कौन बनी हैं?
उ० - आर. श्रीरेखा
3 हाल ही में किस राज्य सरकार ने नागरिकों का हेल्थ डाटाबेस तैयार करने की घोषणा की?
उ० - कर्नाटक
4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने NEET के उम्मीदवारों के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग शुरू की है ?
उ० - तेलंगाना
5. हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हो गया?
उ० - छत्तीसगढ़
6. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कौन है जिन्हें IOC द्वारा ओलंपिक चैनल कमीशन का सदस्य बनाया गया है ?
उ० - नरिंदर बत्रा
7. किस राज्य सरकार ने 800 किमी सड़कों को "हर्बल रोड" के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है?
उ० - उत्तर प्रदेश
8. किस भारतीय कंपनी ने नीदरलैंड की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी "एटरगो" का अधिग्रहण किया ?
उ० - Ola Electric
9. हाल ही में विप्रो कंपनी के नये MD और CEO के रूप में किसे नियुक्त किया है?
उ० - Thierry Delaport
{ कल के प्रश्न का उत्तर - (B) तेलंगाना । }
Next question for you
10. भारत की पहली स्वचालित कोविड - 19 परिक्षण मशीन का नाम क्या है जिसे डॉ. हर्षवर्धन ने राष्ट्र को समर्पित किया है -
a) COVID 6800
b) COVIND 6800
c) COBAS 6800
d) IND-COV 6800
उत्तर कमेंट कीजिए और GYANGUNSAGAR blogspot
को follow जरूर कीजिए।
Thanks !
Comments
Post a Comment