Skip to main content

सुबह करने योग्य काम और सुबह उठने के फायदे

नमस्कार मित्रों!
 
आज मैं आपको प्रातः उठने के फायदे और उठकर करने वाले कार्य  के बारे में बताने जा रहा हूँ, इससे होने वाले लाभ आपको अवश्य जानना जरूरी है।
सर्वप्रथम तो हमें रोज सूर्योदय से पहले ही उठ जाना चाहिये क्योंकि सूर्योदय से पहले का समय ब्रम्ह मुहूर्त का होता है । इस समय उठने से आप सूर्य के समान तेज वाले बनेंगे। दिमाग भी तेज होगा, कई फायदे नजर आएंगे।

जैसे ही हम बिस्तर से उठकर बैठते हैं तो सबसे पहले अपने हाथों (पंजो) का ही दर्शन 👐👐करने चाहिए क्योंकि
*कराग्रे वसते लक्ष्मी
कर मध्ये सरस्वती
कर मूले तू वसते गोविंदः 
प्रभाते कर दर्शनम* ।।
अर्थात - कर यानि हाथ होता है, हाथ के ऊपरी भाग में माता लक्ष्मी जी का वास होता है , मध्य में माँ सरस्वती का और मूल में भगवान विष्णु जी का।
इनके दर्शन कर स्मरण कर लेने से सारी भौतिकता(तरक्कियाँ) आनी शुरू हो जायेगी। 
तर्क - इंसान सुबह से शाम तक जो भी करता है तो वो अपने हाथों से ही,, और जो भी करता है सुख पाने के लिए इसीलिये हाथों का दर्शन हमें आत्मनिर्भर बनने की शक्ति देता है।

अब हाथों के दर्शन के बाद माता  धरती को स्पर्श करके प्रणाम करना है क्योंकि पृथ्वी ही हमारी आधारशीला है और
हम सबका वहन करने वाली क्षमा स्वरूपा हैं।

*माताः भूमि पुत्रो अहं पृथिव्या*  
भावार्थ सुन्दर है कि धरती मेरी मां है और मैं उसका पुत्र।

इसके पश्चात अपने गुरु और इष्टदेव का नाम स्मरण करें और हरि नाम जप करें ।
फिर अपने नित्य कर्म में लग जाएं।
इस तरह का दिनचर्या अपनाने से निश्चित रूप से आपको आपके जीवन में बदलाव दिखना शुरू हो जायेगा।
यह daily Routine प्रमाणित है शास्त्रोचित है।
 adopt this routine and change your life make happy.
god bless you😊

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

CURRENT AFFAIRS 4JUNE2020

1. हाल ही में केन्द्र सरकार ने MSME को नये तरीके से परिभाषित किया है, यह कब लागू होगा? उ० -  1 जुलाई 2020 2.  कोविड - 19 मरीजों के लिए सर्वाधिक 1 लाख बेड तैयार करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है? उ० -   उत्तर प्रदेश 3.  स्टार्टअप ब्लिंक द्वारा जारी स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग में भारत किस स्थान पर है? उ० -  23 वां 4. हाल ही में दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कौन - सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है? उ० -  delhi corona 5. हाल ही में गूगल ने सोशल डिस्टैंसिंग में सहायक किस मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है? उ० -  सोडर 6.  हाल ही में फिनलैंड में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है? उ० -  रवीश कुमार 7.  हाल ही में किस रेटिंग एजेंसी ने भारत की रेटिंग Baa2 से घटाकर Baa3 कर दिया है? उ० -  Moody's investors 8. हाल ही में ब्रिटेन में भारत का अगला उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है? उ० -  Gaitri  I  kumar 9.  प्रत्येक वर्ष विश्व साइकिल दिवस किस दिन मनाया जाता है? उ० -  3 जून 10. बॉम्बे हाईकोर्ट के नये मुख...

रोचक जानकारी

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ  एक रोचक जानकारी जिसमें हम जानेंगे कि कौन सा शहर किस नदी के किनारे बसा है । तो आइये जानते हैं 🍟नदियों के किनारे बसे शहर 🍟 🍟यमुना नदी (Yamuna River) - मथुरा, आगरा, दिल्ली, इलाहाबाद 🍟गंगा नदी (Ganga River) - इलाहाबाद, हरिद्धार, कानपुर, पटना, वाराणसी (बनारस) 🍟ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) - सोकोवा घाट, डिब्रूगढ़, गुवाहाटी 🍟सतलुज नदी (Satluj River) - फिरोजपुर, लुधियाना 🍟महानदी (Mahanadi) - कटक, संबलपुर 🍟अलकनंदा नदी (Alaknanda River) - बद्रीनाथ 🍟तुंगभद्रा नदी (Tungabhadra River) - कुर्नूल 🍟झेलम नदी (Jhelum River) - श्रीनगर 🍟ताप्ति नदी (Tapti River) - सूरत 🍟कृष्णा नदी (Krishna River) - विजयवाड़ा 🍟भीमा नदी (Bhima River) - पंढरपुर 🍟रामगंगा नदी (Ramganga River) - बरेली 🍟बेतवा नदी (Betwa River) - ओरछा 🍟शिप्रा या क्षिप्रा नदी (Shipra or Kshipra River) - उज्जैन 🍟सरयू नदी (Saryu River) - अयोध्या 🍟हुगली नदी (Hooghly River) - कोलका...

करेंट अफेयर्स 7जून2020

1.  गुजरात सरकार ने कितने करोड़ रुपये के गुजरात आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा की? उत्तर  - 14000 करोड़ रुपये 2. RBI ने कितने करोड़ रुपये के भुगतान अवसंरचना विकास कोष (PIDF) स्थापित करने का निर्णय लिया है? उत्तर  -  500 करोड़ रुपये 3. हाल ही में किस राज्य के पुलिस विभाग द्वारा स्पंदन अभियान शुरू किया है? उत्तर  - छत्तीसगढ़ 4. विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया है? उत्तर  - बृजेंद्र  नवनीत 5. टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में किसे पहला स्थान मिला है? उत्तर  - सिंहुआ यूनिवर्सिटी (चीन)  6. हाल ही में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है? उत्तर  -  शायमा प्रसाद मुखर्जी 7. सुशील कुमार सिंघल को किस देश में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है? उत्तर  - पापुआ - न्यू - गिनी 8. हाल ही में आयोजित ग्लोबल वैक्सीन समिट 2020 की मेजबानी किस देश ने की? उत्तर  - ब्रिटेन 9. यूनाइटेड नेशंस असोसिएशन फॉर डेवलपमेंट एंड पीस के लिए गुडविल एम्बेसडर टू द पुअर किसे...