Skip to main content

नदियों की रोचक जानकारी~भूगोल

🌺 नदियों की रोचक जानकारी~भूगोल  🌺


🌸. भागीरथी नाम से गंगा को कहां बुलाया जाता है ?
►-गंगोत्री के पास ( यह हिमानी गंगा का उद्गम स्थल है )

🌸. गंगोत्री कहां स्थित है और इसकी ऊंचाई कितनी है ?
►-उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 3900 किमी की ऊंचाई पर गोमुख के निकट गंगोत्री हिमानी गंगा का उद्गम स्त्रोत है ।

🌸. अलकनंदा का उद्गम स्त्रोत क्या है ?
►-बद्रीनाथ के ऊपर सतोपंथ हिमानी (अलकापुरी हिमनद)

🌸. गंगा नदी को गंगा कहकर कहां से बुलाया जाता है ?
►-देवप्रयाग के बाद । जहां अलकनंदा और भागीरथी आपस में मिलती है । और
हरिद्वार के निकट मैदानी भाग में पहुंचती है ।

🌸. गंगा को पद्मा नाम से कहां पुकारा जाता है ?
►-बांग्लादेश

🌸 सिंधु भारत में किस राज्य से होकर बहती है ?
►-जम्मू-कश्मीर

🌸. भारत और पाकिस्तान के बीच संधि जलसंधि कब हुआ था ?
►-1960 ई. (भारत इस नदी का 20 प्रतिशत पानी ही इस्तेमाल कर सकता है)

🌸. नदियां ➨और उनके उदगम स्थल ➨संगम/मुहाना?
►-सिंधु ➨ सानोख्याबाब हिमनद (तिब्बत के मानसरोवर झील के पास)➨अरब सागर
गंगा ➨ गंगोत्री ➨ बंगाल की खाड़ी

🌸-यमुना ➨ यमुनोत्री हिमानी (बंदरपूंछ के पश्चिमी ढाल पर स्थित) ➨ प्रयाग (इलाहाबाद)

🌸-चंबल ➨ जाना पाव पहाड़ी (मध्यप्रदेश के मऊ के नजदीक) ➨ इटावा (उ.प्र)

🌸-सतलज ➨ राकस ताल (मानसरोवर झील के नजदीक) ➨ चिनाब नदी

🌸-रावी ➨ कांगड़ा जिले में रोहतांग दर्रे के नजदीक ➨ चिनाब नदी

🌸-झेलम ➨ शेषनाग झील {बेरीनाग(कश्मीर) के नजदीक} ➨ चिनाब नदी

🌸-व्यास ➨ व्यास कुंड (रोहतांग दर्रा) ➨ कपूरथला (सतलज नदी)

🌸-कोसी ➨ गोसाईथान चोटी के उत्तर में ➨ गंगा नदी (कारागोला के दक्षिण-पश्चिम में)

🌸-गंडक ➨ नेपाल ➨ गंगा (पटना के नजदीक)

🌸-रामगंगा ➨ नैनीताल के नजदीक हिमालय श्रेणी का दक्षिणी भाग ➨ कन्नौज के निकट गंगा नदी

🌸 शारदा (काली गंगा) ➨ कुमायूं हिमालय ➨ घाघरा नदी (बहराम घाट के निकट)

🌸-घाघरा या करनाली या कौरियाला ➨ नेपाल में तकलाकोट से ➨ गंगा नदी (सारण तथा बलिया जिले की सीमा पर)

🌸-बेतवा या वेत्रवती ➨ विंध्याचल पर्वत (मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के कुमारगांव के निकट) ➨ हमीरपुर (यमुना नदी में)

🌸-सोन ➨ अमरकंटक की पहाड़ियां ➨ पटना के नजदीक गंगा नदी में

🌸-ब्रह्मपुत्र ➨ तिब्बत के मानसरोवर झील से ➨ बंगाल खाड़ी

🌸-नर्मदा ➨ अमरकंटक (विध्याचल श्रेणी) ➨ खंभात की खाड़ी

🌸-ताप्ती ➨ मध्यप्रदेश के बैतुल जिले के मुल्ताई के निकट ➨ खंभात की खाड़ी (सूरत के पास)

🌸-महानदी ➨ सिहावा (छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के निकट) ➨ बंगाल की खाड़ी (कटक के निकट)

🌸-क्षिप्रा ➨ काकरी बरडी नामक पहाड़ी (इंदौर) ➨ चंबल नदी

🌸-माही ➨ मध्यप्रदेश के धार जिला के अमझोरा में मेहद झील ➨ खंभात की खाड़ी
🌸लूनी ➨ अजमेर जिले में स्थित नाग पहाड़ (अरावली पर्वत) ➨ कच्छ की रन

🌸हुगली ➨ यह गंगा की शाखा है, जो धुलिया(पं बंगाल) के दक्षिण गंगा से अलग होती है.. ➨ बंगाल की खाड़ी

🌸-कृष्णा ➨ महाबलेश्वर के निकट पश्चिम पहाड़ ➨ बंगाल की खाड़ी

🌸-गोदावरी ➨ महाराष्ट्र के नासिल जिले त्र्यंबक गांव की एक पहाड़ी ➨ बंगाल की खाड़ी

🌸-कावेरी ➨ ब्रह्मगिरी पहाड़ी (कर्नाटक के कुर्ग जिले में) ➨ बंगाल की खाड़ी

🌸-तुंगभद्रा ➨ गंगामूल चोटी से तुंगा और काडूर से भद्रा (कर्नाटक) ➨ कृष्णा नदी

🌸-साबरमती ➨ जयसमुद्र झील (उदयपुर जिले में अरावली पर्वत पर स्थित) ➨ खंभात की खाड़ी

🌸-सोम ➨ बीछा मेंडा (उदयपुर जिला) ➨ माही नदी (बपेश्वर के निकट)

🌸-पेन्नार ➨ नंदीदुर्ग पहाड़ी (कर्नाटक) ➨ बंगाल की खाड़ी

🌸-पेरियार (यह नदी केरल में बहती है) ➨ परियार झील

🌸-उमियम ➨ उमियम झील (मेघालय)

🌸-बैगाई ➨ कण्डन मणिकन्यूर में मदुरै के निकट (तमिलनाडु) ➨ बंगाल की खाड़ी

🌸-दक्षिणी टोंस ➨ तमसाकुंड जलाशय (कैमर की पहाड़ियों में स्थित) ➨ सिरसा के निकट गंगा में

🌸-आयड़ या बेडच ➨ गोमुंडा पहाड़ी (उदयपुर के उत्तर में) ➨ बनास नदी

                     Thanks for visit😊

Comments

Popular posts from this blog

CURRENT AFFAIRS 4JUNE2020

1. हाल ही में केन्द्र सरकार ने MSME को नये तरीके से परिभाषित किया है, यह कब लागू होगा? उ० -  1 जुलाई 2020 2.  कोविड - 19 मरीजों के लिए सर्वाधिक 1 लाख बेड तैयार करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है? उ० -   उत्तर प्रदेश 3.  स्टार्टअप ब्लिंक द्वारा जारी स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग में भारत किस स्थान पर है? उ० -  23 वां 4. हाल ही में दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कौन - सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है? उ० -  delhi corona 5. हाल ही में गूगल ने सोशल डिस्टैंसिंग में सहायक किस मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है? उ० -  सोडर 6.  हाल ही में फिनलैंड में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है? उ० -  रवीश कुमार 7.  हाल ही में किस रेटिंग एजेंसी ने भारत की रेटिंग Baa2 से घटाकर Baa3 कर दिया है? उ० -  Moody's investors 8. हाल ही में ब्रिटेन में भारत का अगला उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है? उ० -  Gaitri  I  kumar 9.  प्रत्येक वर्ष विश्व साइकिल दिवस किस दिन मनाया जाता है? उ० -  3 जून 10. बॉम्बे हाईकोर्ट के नये मुख...

रोचक जानकारी

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ  एक रोचक जानकारी जिसमें हम जानेंगे कि कौन सा शहर किस नदी के किनारे बसा है । तो आइये जानते हैं 🍟नदियों के किनारे बसे शहर 🍟 🍟यमुना नदी (Yamuna River) - मथुरा, आगरा, दिल्ली, इलाहाबाद 🍟गंगा नदी (Ganga River) - इलाहाबाद, हरिद्धार, कानपुर, पटना, वाराणसी (बनारस) 🍟ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) - सोकोवा घाट, डिब्रूगढ़, गुवाहाटी 🍟सतलुज नदी (Satluj River) - फिरोजपुर, लुधियाना 🍟महानदी (Mahanadi) - कटक, संबलपुर 🍟अलकनंदा नदी (Alaknanda River) - बद्रीनाथ 🍟तुंगभद्रा नदी (Tungabhadra River) - कुर्नूल 🍟झेलम नदी (Jhelum River) - श्रीनगर 🍟ताप्ति नदी (Tapti River) - सूरत 🍟कृष्णा नदी (Krishna River) - विजयवाड़ा 🍟भीमा नदी (Bhima River) - पंढरपुर 🍟रामगंगा नदी (Ramganga River) - बरेली 🍟बेतवा नदी (Betwa River) - ओरछा 🍟शिप्रा या क्षिप्रा नदी (Shipra or Kshipra River) - उज्जैन 🍟सरयू नदी (Saryu River) - अयोध्या 🍟हुगली नदी (Hooghly River) - कोलका...

करेंट अफेयर्स 7जून2020

1.  गुजरात सरकार ने कितने करोड़ रुपये के गुजरात आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा की? उत्तर  - 14000 करोड़ रुपये 2. RBI ने कितने करोड़ रुपये के भुगतान अवसंरचना विकास कोष (PIDF) स्थापित करने का निर्णय लिया है? उत्तर  -  500 करोड़ रुपये 3. हाल ही में किस राज्य के पुलिस विभाग द्वारा स्पंदन अभियान शुरू किया है? उत्तर  - छत्तीसगढ़ 4. विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया है? उत्तर  - बृजेंद्र  नवनीत 5. टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में किसे पहला स्थान मिला है? उत्तर  - सिंहुआ यूनिवर्सिटी (चीन)  6. हाल ही में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है? उत्तर  -  शायमा प्रसाद मुखर्जी 7. सुशील कुमार सिंघल को किस देश में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है? उत्तर  - पापुआ - न्यू - गिनी 8. हाल ही में आयोजित ग्लोबल वैक्सीन समिट 2020 की मेजबानी किस देश ने की? उत्तर  - ब्रिटेन 9. यूनाइटेड नेशंस असोसिएशन फॉर डेवलपमेंट एंड पीस के लिए गुडविल एम्बेसडर टू द पुअर किसे...