Skip to main content

CURRENT AFFAIRS (12 और 13 जून 2020 का)

1. मर्सर के कॉस्ट ऑफ़ लिविंग सर्वे 2020 के अनुसार प्रवासियों के लिए भारत का सबसे महंगा शहर -कौन सा
है?
उत्तर :  Mumbai (rank - 06)


2. आबू धाबी निवेश प्राधिकरण  (ADIA) ने  jio प्लेटफॉर्म में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदा है?
उत्तर :   1.16%


3. किस राज्य ने  गायों की रक्षा और उनके वध को रोकने के लिए  गोवध निवारण संसोधन अध्यादेश  को मंजूरी दी है?
उत्तर :   उत्तर प्रदेश


4. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के नये अध्यक्ष कौन बने हैं?
उत्तर : गोविंद राजुलु चिंटा 


5.  दुनिया के पहले इंटरनेट -नियंत्रित "रोबोट " का क्या नाम है?  जो विशेष रूप से कोविड-19 अस्पतालों के लिए बनाया गया है?
उत्तर :  CORO - BOT


6.  प्रत्येक वर्ष विश्व बाल श्रम निषेध दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर :  12 जून
【 Theme : protect children from child labour , Now more than ever】


7. सरकार ने प्रधानमंत्री  "कृषि सिंचाई योजना - पर ड्रॉप मोर क्रॉप " के तहत कितने करोड़ रुपये आबंटित किये हैं?
उत्तर :  Rs. 4000 crore


8. किस राज्य के पर्यावरण मंत्रालय का नाम बदलकर  "पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय " रखा जाएगा?
उत्तर : तेलंगाना


9. भारतीय मूल के किस अमेरिकी वैज्ञानिक को  "विश्व खाद्य पुरस्कार "के लिए चुना गया है?
उत्तर :  डॉ. रतन लाल 


10. किस भारतीय संगीतकार को  "मैडल ऑफ़ द ऑर्डर  ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया " से सम्मानित किया गया है?
उत्तर :  शोभा शेखर


11.  किस कंपनी ने भारत में संपर्क रहित ATM सेवा शुरू करने के लिए मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी की है?
उत्तर :  Empays 


12.  किस राज्य ने टेलर्स , नाई  और वॉशरमेन के लिए Jagananna chedodu योजना बनाई है?
उत्तर :  आंध्र प्रदेश


13. किस राज्य में इस्तेमाल किये गए मास्क को डिस्पोज़ करने के लिए  "विन -19"  लॉन्च किया गया है?

उत्तर : केरल 


14. किस राज्य सरकार ने कक्षा 5 वीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध लगा दिया है?
उत्तर : कर्नाटक


15. हाल ही में किस देश ने सोशल डिस्टैंसिंग  सुनिश्चित करने के लिए  "आई फील यू " ब्रेसलेट  विकसित किया है?
उत्तर : Question for you👆.

.........................................................

English subtitle : 

1. According to Mercer's Cost of Living Survey 2020, which is the most expensive city for migrants in India -

  is?

 Answer: Mumbai (rank - 06)

 2. How much percentage stake in Abu Dhabi Investment Authority (ADIA) has purchased in jio platform?

 Answer: 1.16%

 3. Which state has approved the cow slaughter amendment ordinance to protect cows and stop their slaughter?

 Answer: Uttar Pradesh

 4. Who has become the new chairman of National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD)?

 Answer: Govind Rajulu Chinta

 5. What is the name of the world's first Internet-controlled "robot"?  Which is specially designed for Kovid-19 hospitals?

 Answer: CORO - BOT

 6. On what day is World Child Labor Prohibition Day celebrated every year?

 Answer: 12 June

 【Theme: protect children from child labor, now more than ever】

 7. How many crores of rupees have been allocated by the government under the Prime Minister "Agriculture Irrigation Scheme - Per Drop More Crop"?

 Answer: Rs.  4000 crore

 8. Which state's environment ministry will be renamed "Ministry of Environment and Climate Change"?

 Answer: Telangana

 9. Which American scientist of Indian origin has been selected for "World Food Award"?

 Answer: Dr. Ratan Lal

 10. Which Indian musician has been awarded the "Medal of the Order of Australia"?

 Answer: Shobha Shekhar

 11. Which company has partnered with MasterCard to launch contactless ATM service in India?

 Answer: Empays

 12. Which state has planned Jagananna chedodu for tellers, barbers and washermen?

 Answer: Andhra Pradesh

 13. In which state "Win-19" has been launched to dispose the masks used?

 Answer: Kerala

 14. Which state government has banned online class for children up to class 5th?

 Answer: Karnataka

 15. Recently which country has developed "I feel you" bracelet to ensure social distancing?

 Answer: Question for you👆.


Comments

Popular posts from this blog

CURRENT AFFAIRS 4JUNE2020

1. हाल ही में केन्द्र सरकार ने MSME को नये तरीके से परिभाषित किया है, यह कब लागू होगा? उ० -  1 जुलाई 2020 2.  कोविड - 19 मरीजों के लिए सर्वाधिक 1 लाख बेड तैयार करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है? उ० -   उत्तर प्रदेश 3.  स्टार्टअप ब्लिंक द्वारा जारी स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग में भारत किस स्थान पर है? उ० -  23 वां 4. हाल ही में दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कौन - सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है? उ० -  delhi corona 5. हाल ही में गूगल ने सोशल डिस्टैंसिंग में सहायक किस मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है? उ० -  सोडर 6.  हाल ही में फिनलैंड में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है? उ० -  रवीश कुमार 7.  हाल ही में किस रेटिंग एजेंसी ने भारत की रेटिंग Baa2 से घटाकर Baa3 कर दिया है? उ० -  Moody's investors 8. हाल ही में ब्रिटेन में भारत का अगला उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है? उ० -  Gaitri  I  kumar 9.  प्रत्येक वर्ष विश्व साइकिल दिवस किस दिन मनाया जाता है? उ० -  3 जून 10. बॉम्बे हाईकोर्ट के नये मुख...

रोचक जानकारी

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ  एक रोचक जानकारी जिसमें हम जानेंगे कि कौन सा शहर किस नदी के किनारे बसा है । तो आइये जानते हैं 🍟नदियों के किनारे बसे शहर 🍟 🍟यमुना नदी (Yamuna River) - मथुरा, आगरा, दिल्ली, इलाहाबाद 🍟गंगा नदी (Ganga River) - इलाहाबाद, हरिद्धार, कानपुर, पटना, वाराणसी (बनारस) 🍟ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) - सोकोवा घाट, डिब्रूगढ़, गुवाहाटी 🍟सतलुज नदी (Satluj River) - फिरोजपुर, लुधियाना 🍟महानदी (Mahanadi) - कटक, संबलपुर 🍟अलकनंदा नदी (Alaknanda River) - बद्रीनाथ 🍟तुंगभद्रा नदी (Tungabhadra River) - कुर्नूल 🍟झेलम नदी (Jhelum River) - श्रीनगर 🍟ताप्ति नदी (Tapti River) - सूरत 🍟कृष्णा नदी (Krishna River) - विजयवाड़ा 🍟भीमा नदी (Bhima River) - पंढरपुर 🍟रामगंगा नदी (Ramganga River) - बरेली 🍟बेतवा नदी (Betwa River) - ओरछा 🍟शिप्रा या क्षिप्रा नदी (Shipra or Kshipra River) - उज्जैन 🍟सरयू नदी (Saryu River) - अयोध्या 🍟हुगली नदी (Hooghly River) - कोलका...

करेंट अफेयर्स 7जून2020

1.  गुजरात सरकार ने कितने करोड़ रुपये के गुजरात आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा की? उत्तर  - 14000 करोड़ रुपये 2. RBI ने कितने करोड़ रुपये के भुगतान अवसंरचना विकास कोष (PIDF) स्थापित करने का निर्णय लिया है? उत्तर  -  500 करोड़ रुपये 3. हाल ही में किस राज्य के पुलिस विभाग द्वारा स्पंदन अभियान शुरू किया है? उत्तर  - छत्तीसगढ़ 4. विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया है? उत्तर  - बृजेंद्र  नवनीत 5. टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में किसे पहला स्थान मिला है? उत्तर  - सिंहुआ यूनिवर्सिटी (चीन)  6. हाल ही में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है? उत्तर  -  शायमा प्रसाद मुखर्जी 7. सुशील कुमार सिंघल को किस देश में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है? उत्तर  - पापुआ - न्यू - गिनी 8. हाल ही में आयोजित ग्लोबल वैक्सीन समिट 2020 की मेजबानी किस देश ने की? उत्तर  - ब्रिटेन 9. यूनाइटेड नेशंस असोसिएशन फॉर डेवलपमेंट एंड पीस के लिए गुडविल एम्बेसडर टू द पुअर किसे...