Skip to main content

करेंट अफेयर्स 17 और 18 जून

✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 17 जून 2020

• जिस शहर के रेलवे स्टेशन ने रोबोट कैप्टन अर्जुन लॉन्च किया है -  पुणे रेलवे स्टेशन

• वह देश जिसके क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाड मैट पूरे (Matt Poore) का हाल ही में 90 साल के उम्र में निधन हो गया -  न्यूजीलैंड

• जिस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरियों की निगरानी हेतु एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित साइबर-फिजिकल प्रणाली विकसित की है - आईआईटी खड़गपुर

• विश्व बुजुर्ग दुर्व्य वहार रोकथाम जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है - 15 जून

• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंकों के पूर्णकालिक निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिए प्रस्तावित ऊपरी आयु सीमा यह है - 70 वर्ष

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने एथलीट हिमा दास का नाम खेल रत्न के लिए खेल मंत्रालय को भेजा है -  असम

• चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद् की रिक्त हो रही जितने सीटों पर 06 जुलाई 2020 को चुनाव कराने की घोषणा की है - 9

• नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने अपने रहने के स्थान की जानकारी न देने के कारण जितने भारतीय क्रिकेटरों को नोटिस जारी किया है -  पांच

• हाल ही में केंद्र सरकार ने जिस नाम से हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल लॉन्च किया है - आरोग्यपथ

• फिलीपींस में भारत के अगले राजदूत जिसे नियुक्त किया गया - शंभू एस कुमारन
....................................................
अब 18 जून का करेंट अफेयर्स
1. प्रत्येक वर्ष  विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर  :  17 जून  【 Theme : food, feed, fiber】
2. हाल ही में उड़ीसा के किस नदी में  500 वर्षीय प्राचीन  जलमग्न मंदिर मिला है?
उत्तर  : महानदी
3. किस राज्य सरकार ने IT पेशेवरों  के लिए  "कर्मो भूमि " नामक नौकरी पोर्टल लॉन्च किया है?
उत्तर  : प. बंगाल
4. जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए किस NGO ने मोनाको फाउंडेशन अवार्ड 2020 जीता है?
उत्तर  :  DDS (Deccan development society)
5. IMD  द्वारा जारी विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2020 में भारत किस स्थान पर है?
उत्तर : 43वां
6. किस देश को ग्लोबल पार्टनरशिप  ऑन आर्टिफीशिअल एंटीलिजेंस (GPAI) में संस्थापक सदस्यता  हासिल हुई?
उत्तर  :  India
7. भारत के किस राज्य में मानसून के आगमन पर विशेष महोत्सव राज -पर्व मनाया जाता है?
उत्तर : ओड़िसा
8. हाल ही में अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली पहली सिख महिला कौन बनी है?
उत्तर : Anamal narang
9. पशुपति नाथ मंदिर जो की यूनेस्को की विश्व धरोहर में से एक है, किस देश में स्थित है?
उत्तर : नेपाल
10.  वित्त वर्ष  2019 - 20 में भारत को सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किस देश से प्राप्त हुआ है?
उत्तर  : सिंगापुर ।

.........................................................

English translation

Current Affairs in a row: 17 June 2020


 • The city railway station that has launched robot Captain Arjun - Pune railway station


 • The country whose cricket team legend Matt Poore died recently at the age of 90 - New Zealand


 • The IIT Institute researchers have developed an artificial intelligence based cyber-physical system for monitoring social distances in public places - IIT Kharagpur


 • World Elder Abuse Awareness Day celebrated on 15 June


 • The upper age limit proposed by the Reserve Bank of India (RBI) for full-time directors and CEOs of banks is - 70 years.


 • Recently the state government has sent the name of athlete Hima Das to the Sports Ministry for Khel Ratna - Assam


 • Election Commission has announced to hold elections on all the vacant seats of Bihar Legislative Council on 06 July 2020 - 9


 • National Anti Doping Agency (NADA) has issued notices to all Indian cricketers for not providing information about their place of stay - Five


 • Recently the Union government has launched the healthcare supply chain portal - Arogyapath


 • The next Ambassador of India to the Philippines who was appointed - Shambhu S. Kumaran

 ……………………………………………….  ..

 Now Current Affairs of 18th June

 1. On which day is the World Desertification and Drought Prevention Day observed each year?

 Answer: 17 June 【Theme: food, feed, fiber】

 2. Recently 500-year-old ancient submerged temple has been found in which river of Orissa?

 Answer: Mahanadi

 3. Which state government has launched a job portal called "Karmo Bhoomi" for IT professionals?

 Answer: p.  Bengal

 4. Which NGO has won the Monaco Foundation Award 2020 for promoting biodiversity?

 Answer: DDS (Deccan development society)

 5. India ranks in the World Competitiveness Index 2020 released by IMD?

 Answer: 43rd

 6. Which country has founding membership in the Global Partnership on Artificial Antiligence (GPAI)?

 Answer: India

 7. In which state of India, a special festival is celebrated on the arrival of monsoon?

 Answer: Odisha

 8. Recently who became the first Sikh woman to graduate from the US Military Academy?

 Answer: Anamal narang

 9. Pashupati Nath Temple which is one of the UNESCO World Heritage is located in which country?

 Answer: Nepal

 10. From which country has India received the most FDI in the financial year 2019-20?

 Answer: Singapore.


Comments

Popular posts from this blog

सुबह करने योग्य काम और सुबह उठने के फायदे

नमस्कार मित्रों!   आज मैं आपको प्रातः उठने के फायदे और उठकर करने वाले कार्य  के बारे में बताने जा रहा हूँ, इससे होने वाले लाभ आपको अवश्य जानना जरूरी है। सर्वप्रथम तो हमें रोज सूर्योदय से पहले ही उठ जाना चाहिये क्योंकि सूर्योदय से पहले का समय ब्रम्ह मुहूर्त का होता है । इस समय उठने से आप सूर्य के समान तेज वाले बनेंगे। दिमाग भी तेज होगा, कई फायदे नजर आएंगे। जैसे ही हम बिस्तर से उठकर बैठते हैं तो सबसे पहले अपने हाथों (पंजो) का ही दर्शन 👐👐करने चाहिए क्योंकि *कराग्रे वसते लक्ष्मी कर मध्ये सरस्वती कर मूले तू वसते गोविंदः  प्रभाते कर दर्शनम* ।। अर्थात - कर यानि हाथ होता है, हाथ के ऊपरी भाग में माता लक्ष्मी जी का वास होता है , मध्य में माँ सरस्वती का और मूल में भगवान विष्णु जी का। इनके दर्शन कर स्मरण कर लेने से सारी भौतिकता(तरक्कियाँ) आनी शुरू हो जायेगी।  तर्क - इंसान सुबह से शाम तक जो भी करता है तो वो अपने हाथों से ही,, और जो भी करता है सुख पाने के लिए इसीलिये हाथों का दर्शन हमें आत्मनिर्भर बनने की शक्ति देता है। अब हाथों के दर्शन के बाद माता  धरती को स्पर्श करके प्रणाम करना है क्योंकि पृथ्

कोरोना पर कविता

आया वुहान से एक महामारी, पड़ गया है सब पे भारी। सिर चढ़ के बोली है मिडिया , कांप रही है पूरी दुनिया चमगादड़ का शूप पीकर , इंसान क्या करेगा  जीकर ।                      पीने को थे जूस सारी आया वुहान से एक महामारी, पड़ गया है सब पे भारी। माना चीन करता है उत्पाद, इसबार तो मचा उत्पाद  परोसा है मेड इन चाइना , अब कहो बस🖐️ करो-ना                     बचाव बस एक उपाय हमारी आया वुहान से एक महामारी, पड़ गया है सब पे भारी बंद हो गया स्कूल , कॉलेज , अफवाहों से करो परहेज बढ़ाएं इम्युनिटी करें योग , हैंडवाश 👏का करें प्रयोग                       हाथ जोड़ी इससे जग सारी आया वुहान से एक महामारी, पड़ गया है सब पे भारी                                                     ✍️✍️ कलाकार अपनी कला के माध्यम से, कथाकार अपनी कथा के माध्यम से और कवि अपने कविता के माध्यम से  समाज को राह दिखाता है। साहित्य समाज का दर्पण है।                          Thanks!!

CURRENT AFFAIRS 4JUNE2020

1. हाल ही में केन्द्र सरकार ने MSME को नये तरीके से परिभाषित किया है, यह कब लागू होगा? उ० -  1 जुलाई 2020 2.  कोविड - 19 मरीजों के लिए सर्वाधिक 1 लाख बेड तैयार करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है? उ० -   उत्तर प्रदेश 3.  स्टार्टअप ब्लिंक द्वारा जारी स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग में भारत किस स्थान पर है? उ० -  23 वां 4. हाल ही में दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कौन - सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है? उ० -  delhi corona 5. हाल ही में गूगल ने सोशल डिस्टैंसिंग में सहायक किस मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है? उ० -  सोडर 6.  हाल ही में फिनलैंड में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है? उ० -  रवीश कुमार 7.  हाल ही में किस रेटिंग एजेंसी ने भारत की रेटिंग Baa2 से घटाकर Baa3 कर दिया है? उ० -  Moody's investors 8. हाल ही में ब्रिटेन में भारत का अगला उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है? उ० -  Gaitri  I  kumar 9.  प्रत्येक वर्ष विश्व साइकिल दिवस किस दिन मनाया जाता है? उ० -  3 जून 10. बॉम्बे हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायधीश के रूप में किसने शपथ ली है? उ० - दीपांकर दत्ता